दुबई, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट जनवरी के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं।
पीटरसन को अंडर19 स्टार डेवाल्ड ब्रेविस और बंगलादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन के साथ नामांकित किया गया था । उन्होंने भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उम्दा प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया है।
टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज को 2-1 से जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने सीरीज में सबसे अधिक 276 रन बनाए। उनको इस शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया था।
वहीं इंग्लैंड की कप्तान नाइट, श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टु और वेस्टइंडीज की स्टार खिलाड़ी दियान्ड्रा डोट्टिन को पीछे छोड़ते हुए प्लेयर ऑफ द मंथ बनीं।
नाइट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में खेले गए एक मात्र एशेज टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाए थे।