अमरेली, गुजरात में अमरेली जिले के राजुला क्षेत्र में रविवार को कुंए में गिरी शेरनी का बचा लिया गया। क्षेत्रीय वन अधिकार ;आरएफओद्ध राजल पाठक ने बताया कि राजुला रेंज के खेरा गांव में अरजणभाई सुबह अपने खेत के कुंए के पास से निकल रहे थे।
उसी समय उन्होंने कुंए से शेरनी की दहाड सुनी। इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दे दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम वहां पहुंच गयी। वन विभाग की टीम ने दस ही मिनिट की कडी मशक्कत के बाद शेरनी को कुंए से बाहर निकाल लिया और जांच के लिए जाफराबाद के रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।
उन्होंने बताया कि इस शेरनी की उम्र लगभग पांच से सात साल के बीच है। उन्होंने आशंका जतायी कि शेरनी जंगली सुअर का पीछा कर रही थी और इसी बीच सुअर के कुंए में गिर जाने के बाद वह भी कुंए में गिर गई ए जहां सुअर की घबरा जाने से मौत हो गयी। शेरनी को बचा लिया गया और अब वह खतरे से बाहर है।