कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकराई, दो की मौत

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले मे प्रयागराज कुंभ से स्नान कर रविवार को लौट रहे श्रद्वालुओं की कार खड़े ट्रक से टकरा गयी जिससे उसमें सवार दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन को कानपुर इलाज के लिए भेजा गया ।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मैनपुरी जनपद के आवास विकास कालोनी के रहने वाले अमन गुप्ता, राहुल यादव, अनमोल, कब्य और चिराग सभी एक थार गाड़ी से प्रयागराज कुंभ स्नान करने गये थे जहां से स्नान के बाद वापस घर लौट रहे थे । रास्ते में फतेहपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के नौआबाग के पास उनकी कार खडे ट्रक से टकरा गयी।

इस दुर्घटना में राहुल गुप्ता (22) कासगंज और राहुल यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अनमोल, कब्य और चिराग बुरी तरह से जख्मी हो गये। पुलिस ने तीनों घायलों को कानपुर इलाज के लिए भेजा है, जबकि शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button