कुछ देर बंद रहने के बाद खोले गए मेट्रो स्टेशन…..

नयी दिल्ली,  नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों को देखते हुए पटेल चौक और जनपथ मेट्रो स्टेशन के प्रवेश तथा निकास द्वारों को शुक्रवार को एक घंटे से अधिक समय तक बंद रखने के बाद फिर खोल दिया गया है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘सभी मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वारों को खोल दिया गया है। सभी स्टेशनों पर सेवाएं सामान्य हो गई हैं। दिल्ली पुलिस की सलाह पर डीएमआरसी ने पटेल चौक और जनपथ मेट्रो स्टेशन के प्रवेश तथा निकास द्वारों को बंद कर दिया था।

नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के संसद मार्च के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की सलाह पर मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए थे।

Related Articles

Back to top button