भोपाल, जेल से फरार होने के दौरान सिमी के आतंकियों की फायरिंग में शहीद हुए सिपाही रमाशंकर यादव का आज अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के अंतिम संस्कार में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि मैं यहां आतंकवादियों के खिलाफ लड़कर अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा और बेटी की शादी के लिए 5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।इसके अलावा कॉलोनी का नाम बदलकर शहीद रमाशंकर यादव के नाम पर रखा जाएगा। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे है विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए कहा कि पीड़ा होती है, हमारे देश के कुछ नेता जिनको शहीदों की शहादत दिखाई नहीं देती, उनको रमाशंकर का बलिदान दिखाई नहीं देता। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे पर भी वोट बैंक की राजनीति कर रहे है यह बहुत निंदनीय है। उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए। बता दें कि भोपाल में जेल से फरार होने के दौरान सिमी के आतंकियों की फायरिंग में मध्यप्रदेश पुलिस के सिपाही रमाशंकर यादव शहीद हो गए थे। बलिया के रमाशंकर मध्य प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल थे आतंकियों को रोकने के दौरान शहीद रमा शंकर यादव की एक बेटी का नौ दिसंबर को विवाह होना है। उनके दो पुत्र सेना में हैं।