चेन्नई, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना की 1,000 मेगावाट की दूसरी इकाई के जल्द पुर्नसचालित होने की उम्मीद है। पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार, यह इकाई 25 जून को कंट्रोल सर्किट में आई खराबी के कारण बंद हो गई थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इकाई के मंगलवार को पुर्नसचालित होने की उम्मीद है। इस इकाई को मई में पानी और भाप रिसाव के कारण बंद किया गया था। कई दिनों बाद इसे फिर से ग्रिड से जोड़ा गया था। भारत के परमाणु ऊर्जा संयंत्र संचालक एनपीसीआईएल के पास रूसी उपकरण से निर्मित केएनपीपी में 1,000 मेगावाट के दो परमाणु ऊर्जा संयंत्र हैं। पहली इकाई को सलाना रख-रखाव और ईंधन भरने की प्रक्रिया के लिए 13 अप्रैल को बंद किया गया था, जिसमें लगभग दो महीने लगा।