कुदरत का कहर , आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत…

शहडोल (मध्यप्रदेश),  शहडोल संभाग के करन पठार थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

करन पठार के थाना प्रभारी अरविन्द साहू ने आज बताया कि चंद्र सिंह , नरेंद्र सिंह  एवं बुजराम सिंह  की कल देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। तीनों अतरिया गांव के निवासी थे।

उन्होंने कहा कि तीनों जंगल में मवेशी चरा रहे थे की तभी अचानक तेज हवा के साथ बिजली गरजने लगी और हलकी बारिश शुरू हो गई। बारिश और हवा से बचने के लिए तीनों वहीं पास में घास फूस की बनी एक झोपड़ी में जा छिपे। लेकिन बिजली गिरने से झोपड़ी में आग लग गई और तीनों की झुलसकर मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button