कुमार विश्वास का दावा, राजस्थान में 18 महीने के बाद बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार

जयपुर, आम आदमी पार्टी के नेता और राजस्थान में पार्टी प्रभारी कुमार विश्वास ने कहा है कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिये अनुकूल माहौल है, और 18 महिने बाद राजस्थान में पार्टी सरकार बनाएगी। जयपुर में आज राजस्थान कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विश्वास ने कहा,  पजांब में हम जनादेश मांगने गये थे, पूरे भारत में आशा थी और हमें विश्वास था कि हम वहां सरकार बनायेंगें लेकिन विपरीत परिस्थियों और ईवीएम के संदेह के घेरे में आने और कुछ अन्य कारणो रहें जिनके कारण हम वहां सरकार नहीं बना पाये, लेकिन राजस्थान में अनुकूल माहौल है और पार्टी राजस्थान में सरकार बनायेगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे युवा पार्टी है जिसकी एक प्रदेश में सरकार है और दूसरे में वह विपक्ष में और अब 18 महिने बाद तीसरे में :राजस्थान: सरकार बनाने जा रहें है।शायद यह भगवान को मंजूर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को Þबैक टू बेसिक  उसूलों पर चलने का आहवान करते हुए कहा कि आज से चार-पांच वर्ष पूर्व जिन नीतियों को लेकर पार्टी का गठन हुआ था एक बार उन्हीं नीतियों को लेकर पूरी शक्ति के साथ राजस्थान में इसका प्रयोग करके देखेंगे।

उन्होंने आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे कुछ सदस्यों पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये वहीं लोग है जो बेसिक के समय नहीं थे पार्टी में बाद में आये है, बेसिक वाले सब खुश है। उन्होंने प्रदेश के कार्यकर्ताओं से कहा,  राजस्थान को मूल स्वराज की इतनी बड़ी प्रयोगशाला बनाये कि पूरा हिन्दूस्तान उसे देखे। इसके लिये पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने मुझे प्रदेश पार्टी का प्रभारी नहीं पर्यवेक्षक बना कर भेजा है। पार्टी का कार्यकर्ता कमेटियों, विधानसभा के अध्यक्ष चुनने का काम करेगा।

Related Articles

Back to top button