श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बुधवार को सुरक्षा बलों के घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (कासो) के दौरान आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा (स्वयंभू द रेजिस्टेंस फोर्स) के तीन आतंकवादी मारे गए जबकि दो जवान घायल हो गये।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर कुलगाम जिले के चिम्मर इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, राष्ट्रीय राइफल्स और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल जब आतंकवादियों की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी, जिसमें दो आतंकवादी मारे गये। मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये। अधिकारी ने बताया कि दोनों घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान मारे गये तीनों आतंकवादियों के शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिये गये हैं। मारे गये आतंकवादियों की पहचान वसीम अहमद बांगरू, शाहनवाज अहमद और जाकिर बशीर के रूप में की गयी है। सभी आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (द रेजिस्टेंस फोर्स) से जुड़े थे।
आतंकवादी जाकिर बशीर हाल ही में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हुआ था। उन्होंने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारे गये सभी आतंकवादी विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में शामिल समूह का हिस्सा थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है। इस संबंध में पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि जब तक क्षेत्र पूरी तरह से साफ नहीं हो जाता और सभी विस्फोटक सामग्री को हटा नहीं दिया जाता है, तब तक वे पुलिस का सहयोग करें।