Breaking News

कुलभूषण जाधव को नुकसान पहुंचाना, कारगिल से बड़ी गलती होगी: जावेद अख्तर

नई दिल्ली,  पूर्व राज्यसभा सदस्य व लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने के मामले में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा है कि अगर पाकिस्तान जाधव को हानि पहुंचाता है तो वो सन 19 65, 1971 और कारगिल से बड़ी गलती करेगा। मुझे उम्मीद है कि वे जानते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है।

जावेद अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान का ये रवैया ठीक नहीं है। बता दें कि भारत ने इस मसले पर पाकिस्तान के साथ कोई भी समझौता करने से इंकार कर दिया है। वह हर हाल में जाधव की वापसी चाहता है और इसके लिए भारत ने पाकिस्तान से हर स्तर की वार्ता पर रोक लगा दी है। भारत ने कहा है कि वह किसी भी तरह से पाकिस्तान मैरीटाइम सिक्युरिटी एजेंसी के प्रतिनिधिमंडल कीं मेजबानी करने के लिए तैयार नहीं है। इस प्रतिनिधिमंडल द्धारा रविवार को भारत में चर्चा की जानी थी, लेकिन भारत के चर्चा से इंकार करने पर मैरिटाईम सिक्युरिटी एजेंसी का आना खटाई में पड़ सकता है।