कुशीनगर जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कुशीनगर ,उत्तर प्रदेश की कुशीनगर जिला पुलिस ने जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी हरेन्द्र को राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने गुरुवार को यहां बताया कि कुशीनगर शराब कांड के मुख्य आरोपी हरेन्द्र की तलाश में चार दिन से क्राइम ब्रांच की टीम भीलवाड़ा में डेरा डाले हुए थी ।

सटीक सूचना पर बुधवार को शराब काण्ड के मुख्य आरोपी हरेन्द्र को गिरफ्तार कर लियाएयह बिहार के गोपालगंज जिले के विशभरपुर गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पड़ा गया शराब काण्ड का मुख्य आरोपी राष्ट्रीय जनता दल का सक्रिय कार्यकर्ता है।

उन्होंने बताया कि गत छह फरवरी को कुशीनगर जिले के तरयासुजान इलाके में जहरीली शराब पीने से आसपास के गांव के नौ लोगों की जान चली गई थी। इस सिलसिले में मृतक डेबा की पत्‍‌नी की तहरीर पर तरयासुजान थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

Related Articles

Back to top button