कुश्ती आधारित मलयालम फिल्म गोधा का ट्रेलर जारी

चेन्नई,  फिल्मकार बेसिल जोसफ की कुश्ती पर आधारित आगामी मलयालम फिल्म गोधा का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया। ट्रेलर में फिल्म के मुख्य कलाकार टोविनो थॉमस और वामिका गब्बी दिखाई दे रहे हैं। टोविनो और वामिका दोनों फिल्म में कुश्ती करते दिखाई देंगे। निर्देशक बेसिल जोसफ ने कहा, फिल्म के मुख्य कलाकारों ने केरल के मशहूर पहलवान मिननाल जॉर्ज से कुश्ती के दांवपेंच सीखे।

उनके प्रयासों ने दृश्यों को प्रामाणिक बनाने में मदद की। अनुभवी अभिनेता रेंजी पनिक्कर फिल्म में प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर की झलकी से पता चलता है कि वह इस अंदाज में पूरी तरह फिट हैं और फिल्म हास्य से भरपूर है। फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ई4ई एंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित फिल्म का संगीत शान रहमान ने दिया है।

Related Articles

Back to top button