कुश्ती प्रतियोगिता से वापस लौट रहे 6 पहलवानों की सड़क हादसे में मौत
January 13, 2018
मुंबई, महाराष्ट्र के सांगली जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत और पांच लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में 4 पहलवान शामिल हैं. बताया जा रहा है ये सभी पुणे में आयोजित एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक घटना काडेगांव इलाके की है.
जिस चार पहिया वाहन में ये लोग सवार थे वह सामने आ रहे एक ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. तस्वीर देखकर आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.