नई दिल्ली, कुष्ठ रोग की रोकथाम के लिए दिशा निर्देश देने की मांग करनेवाली एक जनहित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो चार हफ्ते के अंदर कुष्ठ रोग की रोकथाम के लिए एक नीति बनाएं।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों में कुष्ठ रोग मौजूद है। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि देश में करीब सौ जिलों में कुष्ठ रोग मौजूद है। कुष्ठ रोग की रोकथाम के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो चार हफ्ते के अंदर एक नीति बनाएं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा समय सीमा लागू करने से ये निश्चित है कि इस कार्य मे तेजी आयेगी।