Breaking News

कृषि पर्यटन को मिले प्रोत्साहन : राज्यपाल आनंदीबेन

अयोध्या,  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में एग्री टूरिज्म को बढ़ावा मिलना चाहिये।

आनंदी पटेल यहां मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 48वें कुलपति सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एग्री टूरिज्म को बढ़ावा मिलना चाहिये एवं कृषि पर्यटन के माध्यम से शिक्षा एवं ग्रामीण विकास भी होना चाहिये।

उन्होंने कहा अयोध्या एक जिला ही नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों की श्रद्धा का स्थल है। शहरों में रहने वाले ऐसे पर्यटक जो ग्रामीण जीवन के बारे में नहीं जानते वे गांवों की परम्पराओं, संस्कृति और रीति रिवाज में भाग लेकर ग्रामीण जीवन के बारे में जान सकते हैं। महाराष्ट्र कृषि पर्यटन को बढ़ावा देने वाला पहला राज्य है। जहां सतारा गुणे नागपुर और नासिक में कई सफल एग्री टूरिज्म केन्द्र विकसित किये गये हैं। उत्तर प्रदेश में कृषि एक मजबूत आधार है और यहां एग्री टूरिज्म को बढ़ावा देकर पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य प्रदान किया जा सकता है।

राज्यपाल ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालयों को एग्रो टूरिज्म केन्द्र के रूप में विकसित कर सकते हैं, जहां छात्र, किसान व आम जनता वेबसाइटों के माध्यम से किसानों को उनके एग्रो टूरिज्म व्यवसाय के प्रचार-प्रसार में मदद कर सकते हैं। भारत में जीडीपी को बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान माताओं और किसानों का है। अयोध्या का आचार्य नरेन्द्र देव प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहली बार में ही नैक में ए++ हासिल किया जो सराहने योग्य है।

सम्मेलन को कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्यप्रताप शाही, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक डा. आर.सी. अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। प्रदेश के राज्यपाल ने राज्य स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आचार्य नरेन्द्र देव एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या का बांदा कृषि विश्वविद्यालय, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय सहित सात कृषि विश्वविद्यालयों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। प्रदेश के राज्यपाल की मौजूदगी में इस मौके पर विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय के बीच कुल 19 एमओयू हस्ताक्षर किये गये।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कृषि विज्ञान केन्द्र हैदरगढ़, बाराबंकी, डा. अश्विनी कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना बिजनौर के डा. के.के. सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र हमीरपुर के डा. आर.के. सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र कन्नौज के डा. वी.के. कन्नौजिया विशेष तौर पर बख्शा जौनपुर को भी राज्यपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। राज्यपाल ने डा. परमानन्द साहू, आईएआरआई नई दिल्ली, डा. पवनीत कौर पीयू लुधियाना, डा. प्रदीप सिंह जम्मू, डा. बसवा प्रभु, एनडीआरआई करनाल, डा. सुबल कुमार घोष, सीआईएफई, मुम्बई को पीएचडी थीसिस एवार्ड दिया गया।