कृष्णा-ने-कपिल-सुनील-विवाद-पर-कहा………

मुंबई,  कॉमेडियन एवं अभिनेता कृष्णा अभिषेक का कहना है कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हाल में हुआ झगड़ा एक सामान्य बात है लोग दोस्ती में कई बार ऐसे उतार-चढ़ावों से गुजरते हैं। सुनिल ग्रोवर ने हाल में कपिल से झगड़े के बाद शो छोड़ दिया था। कपिल ने विमान में कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मार दिया था। मार्च में घटना के बाद से ही सुनिल ने शो के एक भी एपिसोड की शूटिंग नहीं की है।

विवाद पर सवाल किए जाने पर कृष्णा ने कहा, वह उनका निजी मामला है। वे दोस्त हैं, दोस्ती में झगड़ा होता रहता है। कपिल इस टीम के साथ चार साल से काम कर रहे हैं। आपने भी यह देखा है। वह बहुत लंबे समय से एकसाथ काम कर रहे हैं..हर कोई लोगों संभाल नहीं पाता, इसलिए कई बार वहां झगड़े हो जाते हैं। अभिनेता ने कलर्स के नए रिएलटी शो इंडिया बनेगा मंच के लॉन्च के मौके पर यह बयान दिया।

इंडिया बनेगा मंच की शूटिंग सड़कों पर की जाएगी जहां प्रतिभागियों को एक सीमित समय में अपनी प्रतिभाओं के दम पर अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करना होगा। कृष्णा टीवी अभिनेत्री मोना सिंह के साथ शो की मेजबानी करते दिखेंगे। शो सात मई से टीवी पर प्रसारित होगा।

Related Articles

Back to top button