नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि वह आने वाले समय में चुनाव प्रचार में भाग लेंगी, साथ ही संगठन की जिम्मेदारियों के साथ गंगा से जुड़े विषयों पर काम करेंगी । भाजपा ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती को अपना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया था। उन्होंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी ।
उमा भारती ने कहा, ‘‘ मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेरी पार्टी ने मेरे चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा का सम्मान करते हुए मुझे पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया है । उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि लोकसभा चुनाव होने तक वह चुनाव प्रचार में भाग लेंगी, फिर उसके बाद संगठन की अन्य जिम्मेवारियों के साथ मुख्यत: गंगा पर अपनी गतिविधियों को केंद्रित करेंगी ।
गौरतलब है कि उमा भारती लोकसभा में झांसी का प्रतिनिधित्व करती है और वह अभी केंद्र सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री हैं । उमा ने अपने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा के संबंध में 16 मार्च को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने छह बार पार्टी सांसद और दो बार विधायक रहने तथा पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री का दायित्व दिये जाने का जिक्र किया । उन्होंने लिखा था कि वह पार्टी संगठन के माध्यम से योगदान देना चाहती है ।