जनरल सिंह के अमानवीय बयान पर सभी पार्टियों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया जताई जा रही है। उनके त्यागपत्र की मांग भी हो रही है। कांग्रेस ने विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि जनरल सिंह का बयान निंदनीय है और जिस तरह से उन्हांेने इस संवेदनशील मुद्दे पर असंवेदनशील बयान दिया है, उसे देखते हुए वह कंेद्रीय मंत्रिमंडल मंे बने रहने के काबिल नहीं हंै।यह बयान अमानवीय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।“ अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॅा राज कुमार वेरका ने आज कहा कि जनरल वी के सिंह द्वारा दलित विरोध्ाी वयान देने के लिए उन पर मामला दर्ज किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि वह इस वयान की जांच करायंेगे और आरोप सिद्ध्ा होने पर जनरल सिंह पर मामला दर्ज किया जाएगा। हालांकि वी के सिंह ने स्पष्ट किया है कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्हांेने कहा कि उन्हांेने बयान दिया था कि अगर किसी दलित की मौत हो जाती है तो इसमंे सरकार का कोई दोष नहीं।