केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष बैंकाक में निर्यात बढ़ाने के तौर तरीकों पर देंगे जोर
October 10, 2019
नयी दिल्ली, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कल से थाईलैंड के बैंकाक में शुरू होने वाली नौवीं क्षेत्रीय समग्र आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे और भारतीय निर्यात बढ़ाने के तौर तरीकों पर जोर देंगे।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि बैंकाक में आरसीईपी की कल से शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक में श्री गोयल हिस्सेदारी करेंगे। इस दाैरान श्री गोयल जापान, सिंगापुर, चीन, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्रियों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय आर्थिक हितों पर चर्चा करेंगे।
आगामी नवंबर में आरसीईपी के होने वाले तीसरे शिखर सम्मेलन से पहले से यह अंतिम मंत्रिस्तरीय बैठक है। शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाग लेने की संभावना है। मंत्रिस्तरीय बैठक में शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।
सूत्रों के अनुसार बैठक के दाैरान भारतीय निर्यात बढ़ाने के तौर तरीकों पर जोर देते हुए आर्थिक हित संरक्षित करेंगे। इस बैठक से पहले श्री गोयल ने विभिन्न संगठनों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया है। लगभग एक महीने तक चली इन बैठकों में श्री गोयल ने उद्योगों के सरोकारों और संवेदनशीलता को समझा। इस बारे में उन्होंने अधिकारियों और अन्य मंत्रालयों के साथ भी कई बैठकें की।
आरसीईपी में आसियान और आसियान के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने वाले देश शामिल है। इनमें ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाआे, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम तथा आस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और न्यूजीलैंड शामिल है।