केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आठ अक्टूबर को आयेगी अयोध्या

अयोध्या, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आठ अक्टूबर को रामनगरी अयोध्या में टेढ़ी बाजार चौराहा पर स्थित बृहस्पति कुंड पर बनी दक्षिण भारतीय महापुरुषों की मूर्तियों का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

रामपथ पर बने बृहस्पति कुंड को अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विकसित किया जा रहा है और इसी कुंड से पुलिस सुरक्षा शुरू हो जाती है। बृहस्पति कुंड से रामपथ पर थोड़ी दूरी तय करने के बाद राममंदिर परिसर शुरू हो आता है और राममंदिर का वीआईपी द्वार क्रॉसिंग 11 स्थित है। बृहस्पति कुंड से बाई तरफ से उनवल क्रॉसिंग से होते हुए क्रॉसिंग 2 का राममंदिर का वीआईपी द्वार है।

बृहस्पति कुंड दक्षिण भारतीय महापुरुषों की मूर्तियों से सजा संवारा गया है। दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह स्थल आकर्षण का केंद्र रहेगा। उद्घाटन अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले मेहमानों को अयोध्या की संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अयोध्या को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि इस चौराहे को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है, जिसे सुंदर बनाने का प्रयास किया गया है। बृहस्पति कुंड पर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई है और छोटे-मोटे निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि यह आयोजन अयोध्या के विकास और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

Related Articles

Back to top button