केंद्र सरकार सिविल सेवा परीक्षा के, टॉपर्स को करेगी सम्मानित
June 2, 2017
नई दिल्ली, केंद्र सरकार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) के परिणाम में टॉपरों को सम्मानित करेंगे।
सिंह ने कहा कि, हम टॉप 20 रैंक धारकों को आगामी दिनों में सम्मानित करने की योजना बना रहे हैं। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम इस सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही टॉपरों के साथ बातचीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने की कड़ी का हिस्सा होगा। जितेंद्र सिंह ने परीक्षा में टॉप करने वाली नंदिनी के आर को बधाई भी दी है।
उल्लेखनीय है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2016 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए थे। कर्नाटक की नंदिनी केआर ने इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर अनमोल शेर सिंह बेदी और तीसरे स्थान पर गोपालकृष्ण रोनांकी हैं। 1099 उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है। इनमें कुल 846 पुरुष और 253 महिलाएं हैं। शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 18 पुरुष एवं सात महिलाएं हैं। सफल उम्मीदवारों में 44 दिव्यांग भी हैं।