केंद्र से हिमाचल को मिले पर्याप्त राहत : कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश भारी बारिश के कारण गंभीर आपदा की चपेट में है इसलिए राज्य के लोगों को राहत देने के लिए केंद्र से पर्याप्त सहायता दी जानी चाहिए।

कांग्रेस के हिमाचल के प्रभारी महासचिव राजीव शुक्ला ने सोमवार को संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि पिछले साल भी हिमाचल में आपदा आई थी और लोगों के घर बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गये थे। राज्य सरकार ने सात सात लाख रुपए की मदद लोगों को घर बनाने के लिए दी थी लेकिन केंद्र सरकार से तब भी कोई मदद राज्य के आपदा पीड़ित लोगों को नहीं दी गई थी।

उन्होंने कहा “हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और बादल फटने से कई गांव नष्ट हो गए हैं। पिछली बार की आपदा में राज्य सरकार ने लोगों को घर बनाने के लिए पैसे दिए थे लेकिन केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की।”

श्री शुक्ला ने कहा “इस बार भी हिमाचल के मुख्यमंत्री सरकार से मदद के लिए अनुरोध करके गए हैं। मैं केंद्र सरकार से गुजारिश करता हूं कि इन हालात में हिमाचल प्रदेश की मदद करें।”

Related Articles

Back to top button