नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब के नतीजे और ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कुछ बूथों में आप समर्थकों के वोट कहां गए पता नहीं।उन्होंने कहा कि हम पंजाब में हार स्वीकार करते हैं, लेकिन अकाली दल को 30% वोट कैसे मिल गए। हमारा वोट अकालियों को ट्रांसफर होने का शक है। मांग करते हैं कि एमसीडी इलेक्शन बैलट वोट से कराया जाए।
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”पंजाब के नतीजे चौकाने वाले हैं। अकालियों को 30% वोट कैसे मिले, ये बड़ा सवाल है। उनके खिलाफ तो जनता में गुस्सा था। सब लोग मान रहे थे कि आप स्वीप कर रही है पंजाब में। यूपी में इसके कई मामले सामने आए। उन सबकी जांच हो और कार्रवाई होनी चाहिए।” उन्होने आगे कहा कि ”आप को 25% वोट और अकालियों को 30% कैसे मिले। मुझे एक भी ऐसा शख्स नहीं मिला, जिसने कहा हो कि कांग्रेस को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा। ईवीएम से छेड़छाड़ होगी तो इलेक्शन का कोई मतलब नहीं रहा। सत्ता में बैठी पार्टी फिर तो अपने हिसाब से नतीजे घोषित करती रहेगी।” उन्होने कहा कि नतीजों का बूथ के हिसाब से परीक्षण किया गया और यह लगा कि कहीं ईवीएम के ज़रिए आप का वोट ट्रांस्फर तो नहीं किया गया? ईवीएम के ज़रिए वोट बीजेपी-अकाली को ट्रांसफर किया गया ?’ केजरी वाल ने कहा कि अगर ईवीएम से गड़बड़ तो चुनाव का मतलब नहीं’। हम कैसे मानें ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हो सकती? कई देशों ने ईवीएम को बैन कर दिया है। ईवीएम पर सवाल उठे तो जवाब ढूंढना चाहिए’