केजरीवाल पाकिस्तान में हीरो बनने के लिए बयानवाजी कर रहे- साक्षी महाराज

sakshi-maharajनई दिल्ली,  बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को पाकिस्तान में जाकर चुनाव लडना चाहिए। साक्षी महाराज ने कहा कि केजरीवाल पाकिस्तान के हीरो बन गए हैं क्योंकि वे पाकिस्तान जैसी बकवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गिरगिट को रंग बदलने में देर लगती है लेकिन केजरीवाल गिरगिट से भी तेजी से रंग बदलते हैं। साक्षी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि आज पूरा देश पाकिस्तान से दो-दो हाथ करने को तैयार लेकिन केजरीवाल पाकिस्तान में हीरो बनने के लिए बयानवाजी कर रहे हैं। साक्षी महाराज ने कहा कि केजरीवाल को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था कि भारत पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत दे।

Related Articles

Back to top button