अमेठी,केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद स्मृति ईरानी और उनकी पुत्री के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में कुछ अराजक तत्वों ने आपत्तिजनक पोस्टर वायरल किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्मृति ईरानी और उनकी बेटी जोईश ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल पोस्टर में स्मृति ईरानी से इस्तीफे की मांग की गयी है। पोस्टर किसने वायरल किये हैं, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जिसकी जांच कराई जा रही है।इन दिनों केंद्रीय मंत्री की बेटी जोईश ईरानी को लेकर राजनीति जोरो पर है और इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं, ऐसे में अमेठी में पोस्टर वायरल होने पर राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई है।
भाजपा की स्थानीय इकाई ने ट्वीट किया “ अमेठी की हार को अभी तक न भुला पाने वाली कांग्रेस ने राजनैतिक प्रतिशोध में 18 वर्ष की बेटी को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया है। ”