Breaking News

केन्द्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा ये बड़ा तोहफा….

नई दिल्ली, सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए (महंगाई भत्ता) बढ़ाने पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि सरकार बुधवार यानि कि 4 सितंबर को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पास कर सकती है। इस केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में जम्मू कश्मीर को विशेष पैकेज समेत कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

यूपी के इस सरकारी स्कूल के बच्चों का दिमाग है गुगल से भी तेज….

अब यूपी में लखनऊ के बाद इस शहर में चलेगी मेट्रो….

ऐसी खबरें हैं कि महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है। 5 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता बढ़ने पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12,500 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है, जो कि विभिन्न लेवल पर निर्भर करेगी। जनवरी से जून 2019 के बीच AICPI के आंकड़े देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है।

मोदी सरकार ने की इन अधिकारियों की छुट्टी,देखे लिस्ट….

इस दुकान के समोसे में निकली छिपकली….

 एक रिपोर्ट के अनुसार, महंगाई भत्ते की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का कहना है कि जून माह में डीए 17.09 प्रतिशत रहा, जबकि जनवरी में यह 13.39 प्रतिशत था। दिसंबर में महंगाई भत्ता और कम रहा, इसलिए सरकार ने जनवरी 2019 से डीए में 3% की बढ़ोत्तरी की थी।