नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं के लिए लंबित पड़ी 18,000 करोड़ रुपये का अनुदान जारी करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने कैबिनेट सचिव पी के मिश्रा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा से मुलाकात की और कोष जल्दी जारी करने की मांग की। अधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुलाकात के दौरान, सिंघल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार को विभिन्न योजनाओं के लिए केन्द्र से अभी तक 18,000 करोड़ रुपये नहीं मिले है।