केरल के पर्यटन मंत्री के मुताबिक राज्य में बढ़ रही है विदेशी पर्यटकों की संख्या

नई दिल्ली,  केरल ने वर्ष 2016 में राज्य में विदेशी पर्यटकों की आबादी में 6.23 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है, इसके साथ ही राज्य में 10.38 लाख से अधिक आगंतुकों का स्वागत किया गया। केरल राज्य के पर्यटन मंत्री कदकंपली सुरेंद्रन ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि 2016 में कुल 10,38,419 विदेशी पर्यटकों ने राज्य का दौरा किया, जबकि 2015 में 9,77,499 पर्यटक आए।

पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाओं पर मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में ग्रामीण और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नदियों और झीलों को जोड़कर क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने की एक व्यापक योजना भी विचाराधीन है। राज्य के पोंमुडी और कोटूर जैसे स्थानों में विश्रामघर की जगह के लिए सक्रिय रूप से लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button