Breaking News

केरल के मुख्यमंत्री की हत्या के लिए, इनाम की घोषणा निंदनीय- माकपा

communist marxistनयी दिल्ली , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी  ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बैठक में केरल  के मुख्यमंत्री की हत्या के लिए के लिए इनाम की घोषणा करने से संबंधित खबरों पर सख्त एतराज जताते हुए इसे बेहद अनुचित बताया।
माकपा के पी करुणाकरन ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में आरएसएस की एक बैठक में किसी गैर आरएसएस नेता ने यह घोषणा की कि जो व्यक्ति केरल के मुख्यमंत्री की हत्या करेगाए उसे वह एक करोड़ रुपए का इनाम देगा। उन्होंने कहा कि यह खबर अखबारों में भी छपी है। अगर यह बात सच नहीं है तो उस व्यक्ति को आरएसएस से नहीं निकाला जाता।
करुणाकन ने कहा कि भारत तालिबानी देश नहीं है और इस तरह की बात कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा
कि केरल के मुख्यमंत्री देश की आजादी के आंदोलन से जुड़े थे और वह जेल भी गये। उनके लिए इस तरह की बात किया जाना बेहद आपत्तिजनक है।  करुणाकरन जब यह कह रहे थे, उस दौरान विपक्षी सदस्यों ने उनकी बात के समर्थन में शोर शराबा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *