केली होप, सुनील एम्ब्रिस वेस्टइंडीज टीम में नये चेहरे

नार्थ साउंड (एंटीगा),  सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफबचे हुए तीन वनडे मुकाबलों के लिये दो नये चेहरों  को शामिल किया है। होप और एम्ब्रिस ने 13 सदस्यीय टीम में जोनाथन कार्टर और केसरिक विलियम्स की जगह ली। होप वेस्टइंडीज के मौजूदा विकेटकीपर के भाई हैं और वह घरेलू क्रिकेट में त्रिनिदाद एंड टोबैगो टीम की अगुवाई करते हैं जबकि एम्ब्रिस विंडवार्ड आईलैंड में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के चयनकर्ताओं के चेयरमैन कर्टनी ब्राउन ने कहा, सुनील एम्ब्रिस और केली होप दो युवा बल्लेबाज हैं जिन्हें हमारे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया है। भारत ने पोर्ट आफ स्पेन में हुए दूसरे वनडे में 105 रन की शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की जबकि शुरूआती मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

Related Articles

Back to top button