गाजीपुर, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने एक जनसभा के दौरान कहा कि यूपी से केवल बीस विधायक दे दो, हम हाथी को गिरा देंगे और साइकिल को पंचर कर देंगे। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में जदयू के मिशन 2017 की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि यूपी में प्रयास किया कि गठबंधन करके चुनाव लड़ा जाए। ताकि देश को संकट से निकाला जाए लेकिन बात नहीं बनी। इसलिये अब जदयू के पक्ष में इतने बटन दबाओ की अन्य पार्टियों का सफाया हो जाए।
शरद यादव ने सपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि साइकिल पर सवार होकर मंत्री बनने वाले जब आम जनमानस के साथ धोखाधड़ी बदसलूकी करने पर उतारू हो जायें तो उस मंत्री को हैसियत बताने के लिए वोट की चोट करनी पड़ेगी। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जमानियां विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बहुत उम्मीद है कि अगला विधायक उनका दुख दर्द सुनेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों का हक दिलाने के लिए जदयू प्रत्याशी के रूप में करतार सिंह यादव पुत्र ददन यादव को आप सबके सहारे छोड़ दिया हूं। गरीबों मजलूमों के साथ अत्याचार व जुल्म करने वाले सामंतवादी व मनुवादियों को उखाड़ फेंकने के लिए जदयू के लोग बराबर के हिस्सा बन चुके हैं।