कैंसर से हार गए दिग्गज क्रिकेटर, 71 साल की उम्र में हुआ निधन

बेंगलुरु, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज अंशुमन गायकवाड़ का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को यहां निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।

भारतीय टीम के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में से एक रहे गायकवाड़ कैंसर से पीड़ित थे। वह टीम इंडिया के मुख्य कोच भी रहे थे। गायवाड़ के निधन की खबर से उनके प्रशंसक और क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है।

गायकवाड़ के निधन से भारतीय क्रिकेट ने एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी को खो दिया है, जिसने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गायकवाड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने गायकवाड़ को प्रतिभाशाली खिलाड़ी और शानदार कोच बताते हुए अपने शोक संदेश में कहा, “अंशुमान गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके अपार योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली, जिसमें से पाकिस्तान के खिलाफ 1983 में खेली गई 201 रनों की पारी भी शामिल है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला पंजाब के जालंधर में खेला गया था।

Related Articles

Back to top button