कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय सेतुपति की आने वाली फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म मैरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका है।मैरी क्रिसमस का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।ट्रेलर की शुरुआत विजय और कैटरीना के साथ ही होती है।दोनों की मुलाकात क्रिसमस के दिन होती है और फिर वो साथ में सेलिब्रेशन करने का फैसला करते हैं। तीन घंटों में ही दोनो एक-दूसरे के साथ सुनहरा वक्त बिता लेते हैं। पर इन तीन घंटों में विजय सेतुपति और कटरीना की जिंदगी किस कदर बदल जाती है और क्या-क्या खौफनाक होता है, वह होश उड़ा देता है।
फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ हिंदी के साथ-साथ तमिल औऱ तेलुगु में भी 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button