नई दिल्ली, फिल्म बार बार देखो के प्रमोशन में बिजी कैटरीना आजकल जगह जगह फिल्म का प्रचार करती नजर आ रही है। कैटरीना को पहली बार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में भी आईं। कैटरीना की पहली बार शो में एंट्री से खुश कपिल शर्मा एक बार फिर अपने दिलफेंक अंदाज में दिखाई दिए। शो को चालू हुए एक साल से ज्यादा हो चुका है। ऐसा ही शो पहले दूसरे चैनल पर आया करता था। तब से लेकर अब तक कैटरीना कैफ की ये पहली एंट्री है।
कैटरीना को देख कपिल शर्मा ने शो में शायरी से लेकर गाना गाने तक के सारे आशिकी वाले हथियार आजमाए। इससे पहले कपिल शर्मा अपने शो में जैकलीन फर्नांडीस को लेकर काफी उत्साहित दिखाई देते रहे हैं। अब कैटरीना कैफ जब पहली बार शो में आईं थीं, तो पहली बार शो के मुख्य किरदार कपिल शर्मा एक नए किरदार में दिखाई दिए। शो में कपिल शर्मा राजेश अरोड़ा नाम से आए।