लखनऊ : उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई. कैबिनेट की बैठक मे मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के हित मे कई प्रस्तावों को मंजूरी दी है.
कैबिनेट में हुए कुछ महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी देते हुए अखिलेश ने कहा कि इलाहाबाद में भी मेट्रो शुरू करने की मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है. जल्द ही वहां सर्वेक्षण का काम शुरू होगा और उसके बाद वहां भी तेजी से काम होगा. कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब आठवीं क्लास तक के बच्चों को मुफ्त बैग भी दिया गया. इसके अतिरिक्त रामपुर में एक सब स्टेशन बनाने की मंजूरी प्रदान की गई है.
कैबिनेट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के वेतन में वृद्धि का निर्णय किया है. निर्णय के अनुसार अब मंत्रियों का वेतन 12 हजार से बढ़कर 40 हजार रुपये हो जायेगा. वेतन में यह परिवर्तन 1981 के बाद किया गया है. देश में सर्वाधिक वेतन पंजाब के मुख्यमंत्री को मिलता है, उसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री. तीसरा स्थान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का है. आज कैबिनेट की बैठक में शिवपाल यादव शामिल नहीं हुए.