हैदराबाद, हैदराबाद के उबर कैब ड्राइवर के स्टेट बैंक अकाउंट में नोटबंदी के कुछ ही दिनों बाद किसी ने 7 करोड़ रुपये जमा करा दिए। आईटी अधिकारी ने बताया, उबर कैब ड्राइवर का अकाउंट नोटबंदी के पहले निष्क्रिय था। रकम जमा होने के तुरंत बाद, यह राशि चरणों में सर्राफा व्यापारी के अकाउंट में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (त्ज्ळै) के जरिए ट्रांसफर की गयी। आयकर विभाग ने बताया, जब हमने कैब ड्राइवर से इस बारे में बात की तब वह कुछ नहीं बता सका। इस संदिग्ध वाकये के बाद टैक्स अधिकारियों ने बैंक व आस-पास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला और तब पता चला कि ड्राइवर के ही दो साथियों ने यह काम किया है। इसके बाद ड्राइवर के उन दो साथियों से आयकर विभाग ने पूछताछ की और उनके बयान को रिकार्ड कर लिया है। जांच जारी है। वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने बताया, पूछताछ के दौरान वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 7 करोड़ के लिए कर चुकाने को सहमत हो गए। इस योजना के तहत उन्हें टैक्स और जुर्माने के तौर पर 3.5 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा और अगले चार साल तक इस राशि का 25 फीसद बैंक के पास रहेगा, जिसपर कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा।