कैराना उपचुनाव , मतदानों की सुरक्षा की गई कड़ी, 51 अर्द्धसैनिकों बलों की होगी तैनाती

मुजफ्फरनगर ,  उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर 28 मई को होने वाले उपचुनाव से पहले प्रशासन ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है और अन्य कदम उठाए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला अधिकारियों ने निर्वाचन क्षेत्र को 14 जोनों और 143 सेक्टरों में विभाजित किया है।

उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 51 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। उनमें से 26 को शामली जिले में और 25 को सहारनपुर जिले में तैनात किया जाएगा।  कैराना लोकसभा सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें नकुड़ , गंगोह , कैराना , थाना भवन और शामली शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव से पहले कैराना की सीमा को सील कर दिया जाएगा।

भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। भाजपा ने उनकी बेटी मृगांका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह राष्ट्रीय लोक दल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के खिलाफ मैदान में है। तबस्सुम को कांग्रेस , समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का समर्थन है। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी 28 मई को उपचुनाव होगा।

Related Articles

Back to top button