Breaking News

कैशलेस इकोनॉमी को लैपटॉप से मिलेगी मजबूती- अखिलेश

akhileshउन्नाव, समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्कैम  शब्द के पलटवार में कहा है कि हम भी जनता को स्कैम से दूर रखना चाहते हैं। इसका मतलब सेव कन्ट्री फ्रॉम अमित शाह एण्ड मोदी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  केवल बातें करती है। उसने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया।

अखिलेश ने यहां पुरवा में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा कैशलेस इकोनॉमी की बात करते हैं। जबकि हमारे लोग अभी ठीक से मोबाइल चलाना नहीं जानते हैं। अभी वह थोड़ा बहुत की सीख पाये हैं। नौजवान गाने ही सुनते हैं और थोड़ा मैसेज कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मोबाइल से पैसों का लेन-देन हो सकता है, तो जो लैपटॉप हमने दिए क्या उससे नहीं हो सकता है। कैशलेस इकोनॉमी को लैपटॉप से मजबूती मिलेगी।

अब हम मोबाइल भी देंगे। इससे लोग अपने शिकायतें भी पहुंचा सकेंगे। अभी तक 01 करोड़ 40 लाख लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि अच्छे दिन वालों ने पिछले तीन साल में एक बड़ा काम किया हो तो हमें कोई बता दे। कालेधन के नाम पर पूरे देश को गुमराह किया गया। अब किसी के पास पांच सौ और एक हजार के नोट नहीं हैं, इसलिए केन्द्र सरकार बताये कि कितना कालाधन वापस आया। उन्होंने भाजपा पर सपा के घोषणापत्र की नकल करने का भी आरोप लगाया। अखिलेश ने बहुजन समाज पार्टी  पर हमलावर होते हुए कहा कि पत्थर वाली सरकार के बारे में क्या कहें। अगर हाथी किसी के घर में घुस गया तो पूरा घर ही तोड़ डालेगा।

उन्होंने कहा कि जो भी वहां से आता है नकदी के बिना कुछ नहीं होने की बात कहता है। इसलिए इससे बचकर रहना। उन्होंने कहा कि लखनऊ में नौ साल से हाथी डटे हैं। बैठे हुए हाथी को कोई खड़ा नहीं कर सकता और खड़े हाथी को कोई बैठा नहीं सकता। सपा अध्यक्ष ने कहा कि एक बार लगा कि साइकिल चली जायेगी, लेकिन साइकिल बच गई तो सरकार भी बच जाएगी। जो काम इस सरकार में शुरू हुए हैं, उन्हें आगे बढ़ाना है। जो पार्टी को आगे बढ़ाना का काम करेगा और मेहनत करेगा उसका सम्मान करने का काम हमारा है। उन्होंने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं कि कांग्रेस को इतनी सीटें क्यों दे दीं? हमने का कि दोस्ती मजबूत हो इसलिए सीटें दीं। जब तक दिल मजबूत नहीं होगा, तब तक दोस्ती मजबूत नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि नौजवान जब पैडल तेज चलाता है तो हाथ छोड़कर साइकिल चलाई जा सकती है। इसी हैण्डल पर कांग्रेस का हाथ आ गया तो सोचिए साइकिल कितनी तेज चलेगी। उन्होंने कहा कि अपना साथी कभी भी कंजूस नहीं रखना। सपा कंजूस नहीं है। सरकार बनी तो इस विधानसभा में भी कंजूसी नहीं दिखायेंगे। कुछ बड़ा करेंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब सपा सरकार बनाती है, उन्नाव से सबसे ज्याद सीटें मिलती हैं। इसलिए हमारी मदद करना और उनसे बचना जिन्होंने कालेधन के नाम पर देश को गुमराह किया।

उन्होंने कहा कि पुरवा में बनने वाला 100 बेड का अस्पताल सबसे तेजी से बनेगा। हम इसे नई तकनीक से बना रहे हैं। अखिलेश ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को भी जनता से जिताने की अपील की। उन्होंने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि अब 01 करोड़ महिलाओं को एक हजार रूपए की पेन्शन दी जायेगी। महिलाओं को प्रेशर कूकर देंगे। इसके अलावा पुलिस में केवल 10वीं और 12वीं की मार्कशीट दिखाने और दौड़ने पर ही भर्ती हो जायेगी। उन्होंने कहा कि हमने 32 हजार भर्तियां की हैं।

सरकार बनने पर 01 लाख भर्ती करेंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा अब जानवरों के बीमार होने पर भी एम्बुलेंस पहुंचेगी और डॉक्टर इलाज करेंगे। उन्होंने डॉयल 100 का भी जिक्र किया और कहा कि 01 लाख से ज्यादा लोगों ने सिर्फ इसलिए कॉल की, जिससे पता चल सके कि फोन उठता है या नहीं। उन्होंने कहा कि हम इस सुविधा को और भी बेहतर बनायेंगे। उन्होंने एक्सप्रेस वे के लिए जमीन देने वाले सभी किसानों का भी धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *