लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कॉम्पटीशन के दौर में सफल होने के लिए शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक बदलाव की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में अभी भी विश्वस्तरीय उच्च शिक्षा संस्थान नहीं हैं। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा पर ध्यान देना होगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने प्रदेश में बेहतर और गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए काफी काम किया है। मुख्यमंत्री आज लखनऊ मेें मुमताज़ पी0जी0 कॉलेज में उच्च शिक्षार- मुद्दे, चुनौतियां, सम्भावनाएं एवं रणनीति विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार मेें बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि कॉम्पटीशन के दौर में सफल होने के लिए शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक बदलाव की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार रास्ता निकालने में यकीन रखती है। समाजवादी सरकार के प्रयासों से ही पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती और प्रोन्नति हुई है। पुलिस भर्ती की प्रक्रिया आसान कर दी गयी हैए क्योंकि पुलिस में भर्ती के लिए कठिन परीक्षा से अधिक बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत है।