कॉर्बेट मुख्य क्षेत्र में मृत मिला हाथी…

देहरादून, कॉर्बेट बाघ अभयारण्य  के मुख्य क्षेत्र में एक हाथी मृत पाया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सीटीआर के मुख्य क्षेत्र में गजपानी वन विश्राम गृह और धारा गेट के बीच में गश्त करने वाली एक टीम ने 60 वर्षीय एक हाथी को मृत देखा जिसके शरीर पर चोट के कई निशान थे।

उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर चोट के गहरे निशानों से लगता है कि किसी अन्य हाथी के साथ हुई भीषण लड़ाई में उसकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि इस हाथी के दांत बरकरार मिले हैं।

Related Articles

Back to top button