कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने TRS की सदस्यता से दिया इस्तीफा

हैदराबाद, कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के प्रमुख आर सी खूंटिया ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) छोड़ चुके लोकसभा सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी कांग्रेस में शामिल होंगे।

रेड्डी ने विभिन्न स्तरों पर ’निराशा’ व्यक्त करते हुये कल पार्टी छोड़ दी थी।  खूंटिया ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रेड्डी ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई।

उन्होंने बताया कि रेड्डी औपचारिक तौर पर राज्य के मेडचल में 23 नवम्बर को प्रस्तावित कांग्रेस की रैली में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में दल की सदस्यता ग्रहण करेंगे। टीआरएस के लोकसभा में उपनेता बी विनोद कुमार ने उनके पार्टी छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये कहा कि दल से उनके जाने का कोई असर नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button