Breaking News

कोई सम्मानित व्यक्ति गोरखपुर कांड की जिम्मेदारी ले -पी. चिदंबरम

 

नई दिल्ली, एक ओर जहां गोरखपुर कांड में योगी सरकार लापरवाही से इनकार करते हुए जांच के लिए कमिटी की रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है वहीं कांग्रेस ने इसे जिम्मेदारी से भागना करार दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, क्या यूपी में कोई सम्मानित व्यक्ति नहीं जो गोरखपुर कांड की जिम्मेदारी ले।

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 5 दिन के भीतर 65 बच्चों की मौत हुई। इसकी आलोचना झेल रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा, जांच कमिटी की रिपोर्ट आने दीजिए, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में जो कार्रवाई होगी, वह एक मिसाल बन जाएगी। इसी के जवाब में पी.चिदंबरम ने योगी सरकार को घेरते हुए जिम्मेदारी से भागना का आरोप लगाया है।

वहीं इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने योगी से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत नहीं, हत्या हुई है। कांग्रेस ने मांग की है कि घटना की जांच सर्वोच्च न्यायाल की देख-रेख में कराई जाए। हालांकि इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने मामले में स्वतः संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है।

वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि यूपीए सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान आजाद ने गोरखपुर को यह कहते हुए मदद से इनकार कर दिया था कि यह राज्य सरकार का मामला है। उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी नसीहत देते हुए कहा कि वे वॉर्ड के अंदर जाकर सही हालात का पता लगाएं और फिर रिपोर्टिंग करें।