नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर कब्जे को लेकर पार्टी के दोनों गुटों के दावों के बीच पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को जोर दिया कि उनके व उनके बेटे व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच कोई मतभेद नहीं है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी से मुलाकात के बाद मुलायम सिंह यादव ने राम गोपाल यादव की ओर स्पष्ट तौर पर इशारा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि केवल एक शख्स पार्टी में समस्याएं पैदा कर रहा है।
उन्होंने कहा, कोई है, जिसने मेरे बेटे (अखिलेश) को बहका रखा है। मैंने उससे रविवार रात में तथा आज सुबह में भी मुद्दे पर बात की है। मेरे और मेरे बेटे के बीच कोई विवाद नहीं है। मुलायम ने कहा, पार्टी में थोड़ा बहुत विवाद है, ज्यादा नहीं। इसके लिए केवल एक शख्स जिम्मेदार है। लेकिन मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। मुलायम सिंह ने रविवार को कहा कि वह पार्टी के अध्यक्ष और अखिलेश मुख्यमंत्री बने रहेंगे। सपा संस्थापक की यह टिप्पणी अखिलेश गुट द्वारा एक जनवरी को मुलायम सिंह यादव को सपा अध्यक्ष पद से हटाने के बाद आई है। एक जनवरी के बाद से ही दोनों गुटों ने निर्वाचन आयोग में चुनाव चिन्ह साइकिल पर अपना दावा किया है।