नई दिल्ली, लोकसभा में हंगामे के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कोकराझार हमले पर मुआवजे की घोषणा की। साथ ही सदन को बताया कि हमले के लिए कोकराझार पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
राज्य सरकार ने हमले में घायल हुए और मारे गए लोगों के परिवारों को क्षतिपूर्ति देने का फैसला किया है। मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 5 लाख रुपये दिया जाएगा। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को एक लाख रुपये दिया जाएगा। मामूली रूप से घायल लोगों को 20,000 रुपये मिलेगा।
असम के कोकराझार में एक ग्रामीण मार्केट में दो उग्रवादियों ने गोलीबारी कर 13 लोगों की जान ले ली और करीब 20 लोगों को घायल कर दिया था।