कोच लालचंद राजपूत ने इस बल्लेबाज को बताया क्रिकेट वर्ल्ड का दूसरा सचिन

मुंबई, अफगानिस्तान के मुख्य कोच लालचंद राजपूत ने इस देश के लेग स्पिनर राशिद खान की प्रशंसा के पुल बांधते हुए इस गेंदबाज की प्रतिभा की तुलना महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा दिया। राजपूत ने कहा, वह (राशिद) नया खिलाड़ी है। उसमें नैसर्गिक काबिलियत है। ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जिनमें जन्मजात योग्यता होती है, जैसे कि सचिन तेंदुलकर जो क्रिकेट पर राज करने के लिए ही जन्में।

यह लड़का निश्चित रूप से गेंदबाजी में कमाल करेगा। वह अफगानिस्तान क्रिकेट के स्तंभों में से एक है। भारत के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज ने कहा, वह इतनी रफ्तार से गेंदबाजी करता है कि बल्लेबाजों को उसकी गेंदों को समझने में मुश्किल होती है। राशिद ने अक्तूबर 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए पदार्पण किया था। राजपूत ने हालांकि अफगानिस्तान के युवाओं को कड़ी मेहनत जारी रखने की और आत्ममुग्ध नहीं होने की सलाह दी।

Related Articles

Back to top button