कोच वेंगर को आर्सेनल के साथ नए करार की उम्मीद

लंदन,  एफए कप खिताब जीतने वाले क्लब आर्सेनल के कोच आर्सेने वेंगर को आशा है कि वह क्लब के साथ नया करार करेंगे। आर्सेनेल मंगलवार को बोर्ड की बैठक में इसी आत्मविश्वास के साथ जाएंगे। एफए कप के फाइनल में  आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी।

बोर्ड की बैठक के लिए किसी प्रकार की प्रस्तुति तैयार किए जाने के बारे में वेंगर ने कहा, सबसे बड़ी प्रस्तुति है खेल को देखना। मैंने अपने अनुबंध की समाप्ति तक खेला है। मुझे लगता है कि मैंने यह दर्शा दिया है कि मैं अपनी प्रतिबद्धिता पर खरा उतरा हूं। वेंगर ने कहा, मेरे लिए अनुबंध का कुछ खास मतलब नहीं है। मैंने उन्हें कहा है कि वे महत्वपूर्ण चीजों पर ही ध्यान दें।

इसमें हमारा, क्लब का भविष्य आता है। उन्होंने कहा, मुझे अपना काम पसंद है और जीतना भी। मुझे विकास करना, लोगों को आगे बढ़ाना और जो मुझे पसंद है वो करना अच्छा लगता है। मैं आपको आमंत्रित करता हूं कि मेरे साथ एक दिन रहें और इस एक दिन में आप बस मेरी एक चीज पर सवाल खड़े नहीं करेंगे और वो है मेरी प्रतिबद्धिता।

Related Articles

Back to top button