कालीकट, केरल मे कोझीकोड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा काडर और पाकिस्तान को एक साथ संदेश दिया। उड़ी में सैन्य अड्डे पर आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने कोझीकोड पहुंचे इस दौरान पीएम ने यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केरल गॉडस् ओन कंट्री (भगवान का अपना देश) है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोझिकोड में बीजेपी की रैली में पाकिस्तान की जनता को भी संबोधित किया। मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश के नेता कहते थे कि एक हजार साल लड़ेंगे, आज वे काल में समा गए। पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा कि मैं वहां की जनता से सीधी बात कहना चाहता हूं कि आपके पूर्वज भी इस धरती को प्रणाम करते थे। पीएम ने कहा मैं पाकिस्तान की जनता से कहना चाहता हूं कि आप अपने नेताओं से सवाल करें कि जो आपके पास है उसे तो संभाल नहीं पा रहे हैं और कश्मीर को अपना बताकर आपको गुमराह करते हैं। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से पीओके, सिंध, बलूचिस्तान नहीं संभल रहा है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया को सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट करते हैं और पड़ोसी देश आतंकवाद एक्सपोर्ट कर रहा है। पीएम ने पाकिस्तान से कहा कि अगर लड़ाई लड़नी हो तो बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ाई लड़ो, उन्होंने कहा कि देखते हैं कि कौन पहले बेरोजगारी खत्म करता है। साथ ही मोदी ने चुनौती देते हुए कि कहा कि गरीबी पर पाकिस्तान हमसे लड़ाई लड़े।
मंच पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर व अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सारे सुबूतों के साथ पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरा जाएगा।