कोटा में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

कोटा , राजस्थान के कोटा जिले में इटावा – खतौली राज्य राजमार्ग पर केशवपुर गांव के नजदीक सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से आज एक बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।

इटावा थाने के प्रभारी संजय रॉयल ने बताया कि मृतकों की पहचान गिराज सैनी , सुगरेव सैनी और रामहाते जोशी के तौर पर हुई है। वे सभी खतौली शहर के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 29-30 साल के आसपास है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। रायल ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में एक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button