कोटा में युवक की चाकू मारकर हत्या

कोटा, राजस्थान में कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि विज्ञान नगर की अमन कॉलोनी निवासी मोहम्मद ताबीज सोमवार देर रात संजय गांधी नगर सब्जी मंडी के पास रहने वाले अपने दोस्त को छोड़ने के लिए आया था। तब वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे सोहेल व उसके तीन-चार साथियों ने हमला कर दिया एवं ताबडतोड़ चाकू मारकर उसे गंभीर रुप से घायल कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद युवक मोहम्मद ताबीज के परिवारजन मौके पर पहुंचे और उसे नजदीक में तलवंडी के एक निजी अस्पताल में ले गए लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया और हमलावरों की तलाश शुरु कर दी।

Related Articles

Back to top button