Breaking News

कोरी समाज का राष्ट्रपति बनने पर, बिरादरी मे खुशी की लहर

लखनऊ, कोरी समाज का राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द जी के बनने पर  समाज मे खुशी की लहर छाई  हैं   कोरी / कोली समाज का गौरव, भारत देश की शान  रामनाथ कोविन्द जी को भारत गणराज्य के १४.वे राष्ट्रपति चुने जाने पर कोली/कोरी समाज की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें  दी  और मिठाई का वितरण किया . लोगो ने रामनाथ कोविन्द जी के लिए अपने विचारो को व्यक्त किया . 

जानिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सबसे ज्यादा वोट कहा सें मिले और कहा से सबसे कम

 समाज के इन वरिष्ट लोगो ने रामनाथ कोविन्द जी को बधाई देने वालो मे शामिल हैं अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी.खेमचंद कोली  राजेश कुमार कोरी , गौरी शंकर  वीरांगना झलकारी बाई विकास समिति कानपुर उत्तर प्रदेश ,प्रभाकर कोरी 8/694 विकास नगर लखनऊ , कोरी समाज कुलभूषण,कोरी  समाज जनपद सम्भल और उ0प्र0मा0 शिक्षक संघ जनपद सम्भल  वृजलाल कोरी,महामन्त्री-उ0प्र0 कोरी समाज ,जनपद सम्भल,जिलामंत्री-उ0प्र0मा0शिक्षक संघ,जनपद-सम्भल(उ0प्र0) , ऱंजीत सिंह पटियाला , खूबचन्द महावर, कोटा (राज.).

राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों ने, चर्चा में ला दिया कानपुर